Sunday, January 10, 2021

2022 UP चुनाव- ओम प्रकाश राजभर और चंद्रशेखर की मुलाकात, गठबंधन को लेकर हुई चर्चा

 शनिवार को राजधानी के एक होटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष विधायक ओम प्रकाश राजभर तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बीच विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए गठबंधन पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद भी राजभर द्वारा बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हो सकते हैं। इस संबंध में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुलाकात के दौरान राज्य के मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर चर्चाएं हुईं। भविष्य में होने वाली बैठकों के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ आने पर और गंभीरता से चर्चा की जाएगी। 



ओवैसी भी कर चुके हैं ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। छोटे-छोटे दल मिलकर बड़े दलों का गणित बिगाड़ने की तैयारी भी शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले ओम प्रकाश राजभर और एआईएमएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात हुई थी। इससे साफ हो गया था कि ओवैसी की नजर अब यूपी के विधानसभा चुनाव पर है। ओवैसी और राजभर चुनाव को लेकर आपस में चर्चा भी की थी। यही नहीं गठबंधन के लिए ओवैसी प्रसपा और बसपा से भी चर्चा कर चुके हैं। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में ओवैसी पांच विधायकों की जीत के बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...