Monday, March 23, 2020

Video Report - मुफ्ती अब्दुल रहमान कासमी साहब नौगावां सादात द्वारा कोरोना वायरस की अफवाहों को रोकने के लिए जारी की गई अपील

मुफ्ती अब्दुल रहमान कासमी साहब नौगावां सादात द्वारा कोरोना वायरस की अफवाहों को रोकने के लिए जारी की गई अपील #corona #virus

PLEASE सब्सक्राइब आवर YouTube चैनल

Sunday, March 22, 2020

Video Report कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपाय न किए जाने से भाजपा के नेता ने नगर पंचायत नौगांवा सादात को सुनाई खरी खरी।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपाय न किए जाने से भाजपा के नेता ने नगर पंचायत नौगांवा सादात को सुनाई खरी खरी। भाजपा नेता गुलाम अब्बास

Saturday, March 21, 2020

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए नि: शुल्क कोचिंग - शिया नौजवानों के लिए एक अच्छा मौका।

अहले-बैत ट्रस्ट, मुंबई सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए फ्री कोचिंग सेंटर चलाए जाने की शुरुआत की जा रही है। जो नौजवान सिविल्स परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वह नौजवान नीचे दी हुई वेबसाइट पर क्लिक करें और अपने फॉर्म को भरे।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। Coaching Prospectus

Thursday, March 19, 2020

कोरोना वायरस। क्या नगर पंचायत किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? नौगांवा सादात।

क्या नगर पंचायत किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? नौगांवा सादात।
आखिर नगर पंचायत नौगांवा सादाद ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता के लिए क्या कदम उठाए हैं?
चेयरमैन के पति से जब फोन पर बात की गई कोरोना वायरस के संबंध में तो उनहोने बताया कि इस संबंध में कोई भी तक आधिकारिक रूप पर रूप से कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है।
वीडियो  देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।




करोना वायरस के संबंध में मिजाने हक सोसाइटी ने उप जिलाधिकारी को 5 मार्च 2020 को एक पत्र दिया था।

Tuesday, March 10, 2020

होली के मौक़े पर मस्जिद को ही ढक दिया गया! । UP News


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में होली के मद्देनज़र सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस प्रशासन ने एक मस्जिद को पूरी तरह ढक दिया।


प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित हलवाइयां नामक मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया है, ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दे। पुलिस प्रशासन ने कथित रूप से शांति बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा के पास हलवाइयां मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि होली के दौरान कोई मस्जिद पर रंग न डाल दे।
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने कहा, ‘यह इलाक़ा संवेदनशील है इसलिए सब्ज़ी मंडी चौराहे की मस्जिद हलवाइयां को एहतियातन ढका गया है ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके।’ एसपी अभिषेक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने कई एहतियातन उपाय किए हैं। इलाक़े में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस गश्त करे रही है और क्षेत्र के घरों की छत पर ड्रोन नज़र रख रहे हैं। होली समारोह के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त बल तैनात किए जाएंगे।’
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘होली पर इलाक़े में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए 5,000 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। आरएएफ़ के साथ स्थानीय पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं, ड्रोन कैमरे से घरों की छतों की भी निगरानी की जा रही है। इस बात की छानबीन की जा रही है कि छतों पर संवेदनशील वस्‍तु तो नहीं है।’ इस बीच कई समाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने यूपी सरकार पर लगातार मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इन सभी लोगों का कहना है कि योगी आदित्यानाथ जबसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से वे इस प्रदेश के मुसलमानों के ख़िलाफ़ कोई न कोई फ़ैसले ले रहे हैं और कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ते जब वह मुस्लिम समाज की धार्मिक आज़ादी को छीनने का प्रयास न करते हों। ANI

ALI DAY (13 RAJAB) 2020 नौगांवा सादात अली डे मनाया गया। वीडियो फोटो रिपोर्ट।









Thursday, March 5, 2020

। नौगांवा सादात। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए SDM को "मिजाने हक सोसाइटी" ने ज्ञापन सौंपा।


मिजाने हक वेलफेयर सोसाइटी जो के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम करती रही है। इस संबंध में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कोरोना वायरस के संबंध में एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी तहसील नौगावां सादात को दिया है। जिसमें तहसील नौगांवा सादात के सभी क्षेत्रों शहर नगर गांव देहात में इस खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावशीलता दम उठाए जाने की अपील की है।
विज्ञापन देने में इस मौके पर मिजाने हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रियाज अब्बास आब्दी,कोषाध्यक्ष गुलशन अली,
महासचिव एजाज अब्बास, डॉक्टर दानिश अब्बास, हेमंत यादव , नदीम असगर,आबिद और गुलरेज आदि मौजूद रहे।




"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...