Tuesday, January 5, 2021

Alert about bird flu in many states कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट



 कोरोना (Corona) अभी ठीक से खत्म भी नहीं हुआ कि इंसान के सामने बर्ड फ्लू (Bird Flu) जैसी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इससे भी ज्यादा परेशानी की बात यह है कि अभी तक चार राज्यों से आये पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. भोपाल (Bhopal) स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (ICAR-National Institute of High Security Animal Diseases) के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल और हिमाचल प्रदेश से मृत पक्षियों के जो सैंपल आये थे उन सभी में एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) पॉजिटिव पाया गया है. उत्तराखंड से आये पक्षियों के सैंपल की जांच दोबारा की जा रही है, क्योंकि उनके सैंपल सड़ गये थे. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में इसकी रोकथाम के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.

राजस्थान में किंगफिशर, मैगपी और कौव्वों की मौतें हुई हैं. वहीं मध्य प्रदेश में सिर्फ कौव्वे ही मरे पाये गये हैं. हिमाचल प्रदेश से प्रवासी पक्षियों के मरने की खबरें आ रही हैं, जबकि केरल से बत्तखों के मरने की खबरें आ रही हैं. यूपी से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां भी सतर्कता बढ़ायी जा रही है. हालांकि अभी तक यूपी से किसी प्रकार के पक्षियों के मरने का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन, हालात चिंताजनक जरूर बन गये हैं.

Corona is not yet finished properly that a big problem like bird flu has arisen in front of humans.  Even more disturbing is that so far the bird flu has been confirmed in a sample of birds from four states.  A reliable source from the National Institute of High Security Animal Diseases, based in Bhopal  said that samples of dead birds from Madhya Pradesh, Rajasthan, Kerala and Himachal Pradesh were among avian influenza.  has been found positive.  The samples of birds from Uttarakhand are being investigated again, because their samples were rotting.  He also informed that a control room has been made in Delhi for its prevention.

 In Rajasthan, there have been deaths of kingfishers, magpies and crows.  At the same time, only crows have been found dead in Madhya Pradesh.  There are reports of death of migratory birds from Himachal Pradesh, while there are reports of death of ducks from Kerala.  Due to bird flu spread in other states adjacent to UP, vigilance is also being increased here.  Although no cases of birds of any kind have been reported from UP yet, the situation has definitely become worrisome.


No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...