Monday, June 21, 2021

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अपना App लॉन्च किया - वाइस चेयरमैन श्रीमान आतिफ रशीद साहब 

 


अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन श्रीमान आतिफ रशीद साहब ने आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार का अपना App लॉन्च किया है  जो की play store पर  NCMCMS के नाम से उपलब्ध है

मिस्टर रशीद का कहना है कि अब भारत सरकार द्वारा नोटिफाइड 6 अल्पसंख्यक जैस सिख, जैन, मुस्लिम, क्रिस्चियन, पारसी और बौद्ध अपनी कोई भी याचिका आयोग तक इस APP के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैँ और घर बैठे अपनी याचिका को ट्रैक भी कर सकते हैँ और अपना जवाब कमीशन की कार्यवाही तथा दुसरे पक्ष का जवाब और सभी कार्यवाही इस App के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैँ!




Sunday, June 20, 2021

नगर पंचायत नौगावा सादात के विकास की हवा निकली।


 नगर पंचायत नौगांवा सादात के मोहल्ला नई बस्ती में थोड़ी सी बारिश से ही पानी भर गया। जिसकी वजह से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वहां के निवासी  नगर पंचायत से सड़क बनाए जाने की गुहार लगा रहे हैं।


हालांकि व्हाट्सएप के एक ग्रुप "अपना नगर नौगावा" नाम  पर  नगर सभासद के पति जाहिद अंसारी का कहना है कि इस गली की सड़क का टेंडर पास हो चुका है। कुछ दिनों के बाद यह सड़क बन जाएगी।

Saturday, June 19, 2021

सैय्यद इब्राहिम रायसी भारी बहुमत से ईरान के नए राष्ट्रपति चुनाव जीते।

Interior Ministry. के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, सैय्यद इब्राहिम रायसी ने भारी बहुमत से ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता है।

ईरानी उप आंतरिक मंत्री जमाल ओर्फ़ ने कहा कि 28.6 मिलियन ईरानियों ने चुनाव में भाग लिया, और लगभग 90% मतों की गिनती के साथ, रायसी को 17.8 मिलियन से अधिक वोट मिले, उसके बाद मोहसिन रेज़ाई ने 3.3 मिलियन हासिल किए।

नासिर हेममती को 2.4 मिलियन वोट मिले, और अमीर-होसैन गाज़ीज़ादेह-हाशमी ने लगभग एक मिलियन वोट मिले।

Sources: ABNA

Sunday, June 13, 2021

13जून को मदरसा शकूर 14 जून को एस 0 ए 0 एम ० इन्टर कालेज बुद्धबाजार नौगावा सादात में Covid 19 की वैक्सीन लगेगी



 कार्यालय नगर पंचायत नौगावा सादात , जनपद अमरोहा ने ऐलान किया है। कि दिनांक 13.06.2021 आम सूचना नगर के सम्मानित नागरिक , वार्ड सभासद एवं गणमान्य व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि नगर के नई बस्ती क्षेत्र में स्थिति मदरा शकूर नौगावा सादात में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है । दिनांक 14.06.2021 से नगर के एस 0 ए 0 एम ० इन्टर कालेज बुद्धबाजार नौगावा सादात में कोविड -19 की रोकथाम हेतु 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाये जाने हेतु केन्द्र बनाया गया है । अतः आमजन को सूचित किया जाता है कि कोविड -19 के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए जनहित में आधार कार्ड के साथ मदरसा अ 0 शकूर व एस 0 ए 0 एम ० इन्टर कालेज बुद्धबाजार नौगावा सादात में पहुचकर वैक्सीनेशन कराने का कष्ट करे । 

शहर की तरक्की का राज़, - With Aazam Abbas Abidi

Please Subscribe  Maktab e Hazrat Abu Talib a.s

 इमाम सादिक (अ0 का कथन है के शहर की तरक्की के लिए 3 लोगों का होना ज़रूरी है

1-विद्वान 2- दयालु 3- चिकत्सक

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...