Monday, February 24, 2020

नौगांवा नगर पंचायत सो रही है आम जनता परेशान है। AMH

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार समय-समय पर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए बजट पास करती है तो वहीं पर नौगांवा सादात के एक मोहल्ला गुला तालाब पर सड़क का यह हाल है कि वहां पर पानी भरा हुआ है

नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत में कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं हुआ है

नगर वासियों का कहना है कि इस पानी भरे होने की वजह से हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

नगरवासी इस सड़क के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं ताकि उच्च अधिकारी इस पर उचित कार्यवाही कर सकें।


एक सामाजिक संगठन मिजाने हक सोसाइटी  का कहना है कि   यह नौगांवा सादात  के एक मोहल्ले की तस्वीर है जहां पर नौगांवा सादात के विकास और स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई और नगर पंचायत की सोती हुई नीद  को जगाने के लिए यह फोटो काफी है।

मिजाने हक वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि हम नगर पंचायत नौगांवा सादात की निंदा करते है।

मिजाने हक वेलफेयर सोसाइटी इन फोटो के साथ एक शिकायत पत्र जिला अधिकारी को भेजने वाली है ताकि जिन लोगों की यह लापरवाही है उन पर कार्यवाही की जा सके।
नगर पंचायत नौगांवा सादात को शर्म आनी चाहिए सभासदों को शर्म आनी चाहिए के नगर में ऐसी स्थिति है। नगर पंचायत की जवाबदेही बनती है कि इसका जिम्मेदार कौन है? क्या सभासद जिम्मेदार हैं चेयरमैन जिम्मेदार है या इसका ठेकेदार जिसने सड़क बनाने का ठेका लिया था? Nowgawn Sadat

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...