Sunday, January 10, 2021

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बर्ड फ्लू फैलाने के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया और आतंकवादी बताया। BJP MLA Madan Dilawar blamed the farmers for spreading bird flu and called them terrorists.

 देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए राजस्थान के बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने एक अटपटा सा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान प्रदर्शन स्थल पर चिकन खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने किसानों को चोर और आतंकवादी तक बता दिया।

विधायक दिलावर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'तथाकथित किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं। वे अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये तथाकथित किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे बल्कि चिकन बिरयानी और काजू बादाम खाकर छुट्टियां मना रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है। इनमें आतंकवादी, चोर, डकैत भी हो सकते हैं और ये किसानों के भी दुश्मन हो सकते हैं। ये देश को बर्बाद करना चाहते हैं।'

दिलावर ने कहा, 'अगर सरकार इन आंदोलन स्थलों को खाली नहीं करवाती है तो देश में बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन जाएगी।'

बता दें कि 26 नवंबर से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये किसान केंद्र के लाए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी अभी तक यह आंदोलन थमा नहीं है।



Expressing his anger at the farmers agitating across the country, BJP MLA from Rajasthan Madan Dilawar has made a strange statement.  He said that farmers are plotting to spread bird flu in the country by eating chicken at the protest site.  He even told the farmers to be thieves and terrorists.

 MLA Dilavar did not stop at this.  He further said, 'The so-called farmers are not worried about the country.  They are enjoying good cuisine and having a picnic. '

 He said, 'Some so-called farmers are agitating.  These so-called farmers are not taking part in any movement but are holidaying by eating chicken biryani and cashew almonds.  It is a conspiracy to spread bird flu.  They can also be terrorists, thieves, dacoits and they can also be enemies of farmers.  They want to ruin the country.

 Dilavar said, "If the government does not evacuate these movement sites, then bird flu will become a major problem in the country."

 Explain that since 26 November, farmers across the country have been agitating on different boundaries of Delhi.  These farmers are demanding withdrawal of three new agricultural laws brought to the center.  Even after several rounds of talks with the government, this movement is not yet stopped.

No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...