Wednesday, March 24, 2021

PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को Love पत्र लिखा - Pak के PM ने क्या जवाब दिया ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान दिवस पर पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है जिसमें  उन्होंने देश पाकिस्तानी लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा जताई है।

विदेश कार्यालय के माध्यम से इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा प्रधानमंत्री इमरान को इस पत्र से अवगत कराया गया।अपने पत्र में, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पाकिस्तान दिवस’ (22 मार्च)  के अवसर पर पाकिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं दीं उन्होंने पात्र में लिखा है के एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा रखता है, और इसके लिए, विश्वास का वातावरण, आतंक और शत्रुता से रहित,  होना अनिवार्य है।"और आगे उन्होंने  कोरोनो वायरस महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री इमरान और पाकिस्तानी लोगों को बधाई दी, इसे "मानवता के लिए कठिन समय" बताया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कहा

 DAWN.COM  की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में अपने एक कार्यक्रम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत को पहला कदम उठाना होगा और जब तक कि वह आगे नहीं बढ़ेंगे " हम आगे नहीं बढ़ सकते। इस्लामाबाद संवाद में अपने भाषण में, प्रधानमंत्री इमरान ने कहा कि कश्मीर मुद्दा पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर संबंधों के रास्ते में अड़चन है।

DAWN.COM  की रिपोर्ट के अनुसार इसी सम्बन्ध में सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने भी शांतिपूर्ण तरीके से कश्मीर विवाद को हल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा: "हमें लगता है कि यह अतीत को दफनाने और आगे बढ़ने का समय है।"



 

No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...