Tuesday, March 10, 2020

होली के मौक़े पर मस्जिद को ही ढक दिया गया! । UP News


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में होली के मद्देनज़र सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस प्रशासन ने एक मस्जिद को पूरी तरह ढक दिया।


प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित हलवाइयां नामक मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया है, ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दे। पुलिस प्रशासन ने कथित रूप से शांति बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा के पास हलवाइयां मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि होली के दौरान कोई मस्जिद पर रंग न डाल दे।
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने कहा, ‘यह इलाक़ा संवेदनशील है इसलिए सब्ज़ी मंडी चौराहे की मस्जिद हलवाइयां को एहतियातन ढका गया है ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके।’ एसपी अभिषेक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने कई एहतियातन उपाय किए हैं। इलाक़े में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस गश्त करे रही है और क्षेत्र के घरों की छत पर ड्रोन नज़र रख रहे हैं। होली समारोह के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त बल तैनात किए जाएंगे।’
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘होली पर इलाक़े में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए 5,000 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। आरएएफ़ के साथ स्थानीय पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं, ड्रोन कैमरे से घरों की छतों की भी निगरानी की जा रही है। इस बात की छानबीन की जा रही है कि छतों पर संवेदनशील वस्‍तु तो नहीं है।’ इस बीच कई समाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने यूपी सरकार पर लगातार मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इन सभी लोगों का कहना है कि योगी आदित्यानाथ जबसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से वे इस प्रदेश के मुसलमानों के ख़िलाफ़ कोई न कोई फ़ैसले ले रहे हैं और कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ते जब वह मुस्लिम समाज की धार्मिक आज़ादी को छीनने का प्रयास न करते हों। ANI

No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...