Friday, December 18, 2020

AAP Party के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संजय सिंह बनेंगे मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा होगे - यूपी AAP Party's National Spokesperson Sanjay Singh will be the face of the Chief Minister's post - U.P.

 उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्‍य संजय सिंह यूपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे।  आप की प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्‍तव और जिलाध्‍यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी संजय सिंह को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग की है।  पार्टी यूपी में भी पार्टी बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।  इस मौके पर मीनाक्षी श्रीवास्तव को पार्टी की तरफ से गौतमबुद्धनगर जिला प्रभारी भी नियुक्त किया गया।


 बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।  प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।  आम आदमी पार्टी यूपी में भी दिल्ली की तरफ मुफ्त बिजली-पानी, चिकित्सा आदि मुहैया कराएगी।  24 घंटे बिजली, मोहल्ला क्‍लीनिक, चमचमाते सरकारी स्कूल और महिला सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरा व रोजगार जैसे तमाम बुनियादी सुविधाएं भी दी जाएंगी।


The Aam Aadmi Party (AAP) has started preparations after announcing to contest the 2022 assembly elections in Uttar Pradesh.  In a press conference held on Thursday, it was told that the party's national spokesperson and Rajya Sabha member Sanjay Singh will be the face of the Chief Minister's post in UP.  AAP's state secretary Meenakshi Shrivastava and district president Bhupendra Jadoun said that party workers have also demanded to make Sanjay Singh the face of the chief minister.  The party will also contest elections in UP on the issue of electricity, water, health and education.  On this occasion, Meenakshi Srivastava was also appointed as the in-charge of the Gautam Buddha Nagar district on behalf of the party.


 Explain that the Aam Aadmi Party's national convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced to contest the upcoming assembly elections in Uttar Pradesh.  State Secretary Meenakshi Srivastava said that the workers have started preparing for the election.  The Aam Aadmi Party will also provide free electricity, water, medical etc. towards Delhi in UP.  All basic facilities like 24-hour power, Mohalla clinic, glittering government schools and cameras and jobs for the security of women will be provided.

No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...