Monday, December 18, 2017

गुजराज,हिमाचल में भाजपा की जीत नौगावा सादात में जशन – UP

सूत्र - तहसील नौगावां सादात 
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित भाजपा  वरिष्ट नेता  ग़ुलाम अब्बास (किट्टी)  ने सेकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील नौगावां सादात में मिठाइयाँ बांटकर ढोल ताशे के साथ जशन मनाया।
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित बीजेपी वरिष्ट नेता  ग़ुलाम अब्बास (किट्टी)  ने इसे वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण पर विकासवाद की जीत बताया है।
उन्होंने कहा कि जनता ने मोदीजी के विकास की यात्रा पर भरोसा जताया है। बीजेपी वरिष्ट नेता  ग़ुलाम अब्बास (किट्टी)  ने कहा की यह  प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों  की जीत हुई है।
भाजपा  वरिष्ट नेता  ग़ुलाम अब्बास (किट्टी)  ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की और इस वजह से उसके सभी बड़े नेता चुनाव हार गए।
इस मौके पर शाहनवाज़, शबाब हैदर, नसीम अंसारी, अब्दुल सलाम खुरेशी , आफताब, तहकीक इलाही , कमम्बर अब्बास आदि 


No comments:

Post a Comment

"शाही खाना" बासमती चावल, बिरयानी चावल Naugawan City Center (NCC) (नौगावा सिटी सेंटर) पर मुनासिब दामों पर मिल रहे हैं।

White Shahi Khana Basmati Rice, Plastic Bag,  ₹ 75 / kg  शाही खाना बासमती चावल, NOORE JANNAT, GLAXY,NWAZISH बिरयानी चावल  Naugawan City Cent...