आज नौगावां सादात में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन फातिमा पत्नी भाजपा वरिष्ठ नेता श्री ग़ुलाम अब्बास उर्फ किट्टी के लिए मोहल्ला गुहला और मोहल्ला हाटवाला में ग़ुलाम अब्बास (किट्टी एवं भाजपा वरिष्ठ नेता आफ़ताब आडवानी द्वारा प्रचार प्रसार किया गया । भाजपा नेताओं ने मदरसा जमीयतुल मुन्तज़िर जाकर शिया धर्मगुरु जनाब सैय्यद कुर्रतुलऐन आब्दी जी से भी मुलाकात कर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की गुहार लगाई एवं मौलाना साहब का आश्वासन प्राप्त किया। आफ़ताब आडवानी ने जनता को समझते हुए कहा कि जीन लोगो के नाम के आघे सहाब का टाइटल लग जाता है वो लोग फिर आपको सहबगिरी दिखाते हैं । इस मोके पर ग़ुलाम अब्बास किट्टी , आफ़ताब आडवानी , ग़ुलाम हुसैन , वीरेंद्र सैनी , थममन सिंह , शाहनवाज़ , खुर्शीद , मोहसिन जेम्स , मुहम्मद अली , अली इमरान , नासिर , शवाब , अली मोहसिन , आसिम आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment